By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2021
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (विमसार), बर्ला में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, “खेद के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड के 35 मरीजों की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई।” कोरापुट जिले में चार साल के बच्चे की मौत ने स्थानीय प्रशासन को कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए विशेष रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की भी विभिन्न गंभीर बीमारियों के चलते मौत हो गई। ओडिशा में अब 97,271 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कम से कम 11,954 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 6,47,133 हो गई है। राज्य में अब तक 1.16 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है जिसमें से 48,649 की जांच शुक्रवार को हुई और संक्रमण की दर फिलहाल 6.42 प्रतिशत है।