By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चांग ला दर्रा और तांगत्से गांव के बीच हिमस्खलन के कारण फंसे 21 महिलाओं और बच्चों समेत 71 पर्यटकों को सेना ने बचा लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पूर्वी लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने चांग ला और तांगत्से के बीच हिमस्खलन के कारण चांग ला दर्रा में फंसे लोगों की मदद की।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘21 महिलाओं और बच्चों सहित 71 पर्यटकों को बचा लिया गया और उन्हें चिकित्सीय सहायता, भोजन, कपड़े और रहने की जगह मुहैया करायी गयी।’’ बहरहाल, प्रवक्ता ने इसकी जानकारी नहीं दी कि यह हादसा कब हुआ।