Delhi में 70 साल की महिला की हत्या, घर के नजदीक दो अज्ञात लोगों ने मारा चाकू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली के रणहौला इलाके में 70 वर्षीय महिला की उसके घर के नजदीक दो अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान वीरवती के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह अपने पति से अलग होने के बाद पश्चिमी दिल्ली के इस इलाके में अपने बेटे, बहू और बेटी के साथ रह रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections के लिए केरल में Congress शुरू करेगी Samaragni अभियान


एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वीरवती का अपने पति के साथ वित्तीय विवाद था और ऐसा संदेह है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति पूर्व सैनिक है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो लोग वीरवती पर उसके घर से कुछ मीटर की दूरी पर हमला करते दिख रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Sanjay Raut के बयान पर बवाल, Uddhav ने किया किनारा, कांग्रेस ने जताई नाराजगी


अधिकारी ने बताया कि दोनों ने महिला पर चाकू से वार किया और उसका गला काट दिया। पुलिस के मुताबिक, वीरवती की बहू ने अपनी सास को खून से लथपथ देखा और उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

Vivo X200 Series की सेल शुरू हुई, जानें कीमत और फीचर्स

आपको स्थाई डिप्टी सीएम कहा जाता है, अजित पवार से बोले फडणवीस- एक दिन आप CM बनेंगे

दिल्ली की तरह यूपी और हरियाणा भी लगाएं पटाखों पर बैन, सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण पर 15 जनवरी को सुनवाई