भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का 70 प्रतिशत काम पूरा हुआ: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2023

नयी दिल्ली। भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं, जिसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीटीआई-को बताया, परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: नकली चोटियों के उत्पादन का प्रमुख केन्द्र बना शाहजहांपुर का फीलनगर गांव

यह राजमार्ग मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। उन्होंने इस राजमार्ग के चालू होने की समयसीमा के संबंध में विवरण नहीं दिया। इस रणनीतिक राजमार्ग परियोजना में देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था।

प्रमुख खबरें

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह