By दिनेश शुक्ल | May 18, 2020
ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर के इंदरगंज चौराहा पर लगभग 30 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत में अचानक लगी भीषण आग से 7 लोगों की मौत हो गई। यह इमारत थाने से 50 मीटर दूरी परस्थित है। जानकारी के मुताबिक 7 लोगों की आग के धुएं से दम घुटने से मौत हो गई वही 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इमारत में नीचे दुकानें थी जबकि ऊपरी मंजिल पर परिवार निवास करता था। आग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शुरुआत में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, बाद में यह संख्या 7 पर पहुंच गई।
ग्वालियर शहर के इंदरगंज रोशनी घर रोड पर इस तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बताया कि इमारत के अंदर केदारनाथ गोयल के परिवार के 16 लोग फंसे थे। इसमें से किसी तरह तीन लोगों को बचाया गया। जानकारी के मुताबिक मकान के नीचे आयल पेंट की दुकान है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के नीचे आइल पेंट की दुकान से ही ये आग फैली और ऊपर तक पहुंच गई। घर में फैले धुंए से परिवार के लोगों का दम घुटने लगा और वे बालकनी में आकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगे। इस दौरान कुछ लोग बेहोश भी हो गए थे। पड़ोसियों ने भी उन्हें जलते हुए घर से बाहर निकालने की कोशिश की।
ग्वालियर अग्नि कांड की घटना में मृत लोगों की पहचान आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल, आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल, शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल, आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल, शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल, प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल, मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति शोक जताया।