By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2021
मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 6,857 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,82,914 हो गयी जबकि इस दौरान 286 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,145 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,105 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 60,64,856 हो गयी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82,545 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 96.53 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,531 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,99,195 हो गयी जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,456 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,569 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,430 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए , जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,40,147 हो गयी। संक्रमण की दर 1.03 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.24प्रतिशत हो गयी है। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की2.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।