तेलंगाना में कोरोना के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में इस साल के कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 684 नये मामले मंगलवार को सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3.07 लाख हो गयी। राज्य सरकार के बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक राज्य में 1,697 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बुलेटिन में 30 मार्च रात आठ बजे तक का ब्योरा है। 

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित


बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 184 नये मरीज, मेडचल मल्काजगिरिजिले में 61 नये मरीज तथा निजामाबाद जिले में 48 नये मरीज सामने आये। आगे बुलेटिन में कहा गया है कि 30 मार्च को 394 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 3,01,227 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 4,965 रोगियों का उपचार चल रहा है। राज्य में 30 मार्च को 56,122 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1.01 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 97.83 फीसदी और मृत्यु दर 0.55 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट