By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में बृहस्पितवार को कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए जिसके साथप्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,625 पर पहुंच गया। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या 137 हो गयी। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि आज आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में एक दिन पहले बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुयी थी और संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये थे। मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात लोगों मौत हुयी है। इनमें इंदौर में तीन और भोपाल, उज्जैन, खंडवा एवं होशंगाबाद में एक-एक मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 137 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,625 हो गयी है।
इनके अलावा, खरगोन में अब कोरोना वायरस से 70 लोग संक्रमित हैं, जबकि धार में 48, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, देवास में 24, मुरैना एवं विदिशा में 13-13, आगर मालवा में 12, मंदसौर में नौ, शाजापुर में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार-चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़ एवं रीवा में दो-दो और बैतूल, हरदा, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोकनगर में एक-एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है। वहीं, दो मरीज अन्य राज्यों के हैं। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 664 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना की नियंत्रण एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा, प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है।30 अप्रैल को आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। भोपाल में 1.9 प्रतिशत इंदौर में 2.2 प्रतिशत तथा जबलपुर में 4.4 प्रतिशत प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अच्छे संकेत हैं। हम शीघ्र ही कोरोना को परास्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अब इन्दौर की स्थिति में भी निरंतर तेज गति से सुधार हो रहा है। आज की जांच रिपोर्ट में इन्दौर के 451 जांच परिमाणों में से मात्र 10 पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में कुल 2617 जांच में से केवल 65 के परिणाम में संक्रमण की पुष्टि हुई है। भोपाल में 1275 जांच में से 25 तथा जबलपुर की 157जांच में से 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यद्यपि उज्जैन के 94 जांच परिणामों में से 11 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज़ की मृत्यु न हो, ऐसे प्रयास किए जाएं और सभी जिलों में सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया जाए।