हर घर नल से जल के कनेक्शन के लिये मंजूर किए गए 60 हजार करोड़, 8.7 करोड़ घरों को हुआ फायदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2022

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल से जल’ के तहत मौजूदा आच्छादन 8.7 करोड़ है। उन्होंने कहा, “इसमें से 5.5 करोड़ घरों को पिछले दो वर्षों में ही नल का पानी उपलब्ध कराया गया था। 2022-23 में 3.8 करोड़ परिवारों को कवर करने के उद्देश्य से 60,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।”

इसे भी पढ़ें: वन क्लास वन टीवी चैनल कार्य़क्रम का विस्तार, डिजिटल यूनिवर्सिटी होगी शुरू

केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने कर प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए स्टार्टअप्स के लिए निगमन की अवधि को एक वर्ष बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) में योगदान पर कर कटौती को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती है।

प्रमुख खबरें

शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिला

सीरिया में सत्ता पर काबिज इस्लामवादियों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में छह लड़ाकों की मौत

इजराइल-हमास युद्ध: गाजा में तंबू में रह रही बच्ची की ठंड के कारण मौत

उप्र: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत