राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 611 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को छह और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 497 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 611 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 23,174 हो गयी जिनमें से 5057 रोगियों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर में तीन, अजमेर, भरतपुर व सवाई माधोपुर में एक- एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 497 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 170 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 23, बीकानेर में 21, नागौर—पाली में 15—15 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 611 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49, जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चुरू में 15, हनुमानगढ़ में 13 और नागौर में 12 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप