हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सुसाइड नोट किया गया बरामद

By निधि अविनाश | Aug 26, 2022

हरियाणा के अंबाला शहर के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस के मुताबिक, परिवार रात को खाना खाकर सोया था और उसके बाद सुबह उठा ही नहीं। बताया जा रहा है कि परिवार की सबसे छोटी बेटी का आज यानि शुक्रवार को जन्मदिन था।

इसे भी पढ़ें: #BREAKING मुरादाबाद की तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं और 3 बच्चों की जलकर मौत

अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने न्युज एजेंसी एनएआई को बताया कि हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जांच जारी है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर से भी ऐसी ही घटना सामने आई जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अमित यादव लोन देने वाले ऐप के धोखाधड़ी में फंस गया था जिसके कारण उसके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज आ गया था। अमित ने पहले अपनी पत्नी फिर दोनों बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुलाया फिर खुद फांसी लगा ली। घर से एक ससुाइड नोट भी बरामद हुआ जिसपर लिखा था, 'आदमी बुरा नहीं हूं, लेकिन हालात ने ऐसा कर दिया'।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा