By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018
नयी दिल्ली। एयरटेल अफ्रीका में छह वैश्विक निवेशक प्राथमिक क्षेत्र के इक्विटी जारीकर्ता के जरिए 1.25 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन निवेशकों में वारबर्ग पिनकस, टेमासेक, सिंगटेल और सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल शामिल हैं। ब्रिटेन में सूचीबद्ध भारतीय एयरटेल की ओर से बताया गया कि निवेश का इस्तेमाल एयरटेल अफ्रीका के करीब पांच अरब डॉलर के कर्ज के बोझ को कम करने के लिए और इसके अफ्रीकी परिचालन के विकास के लिए किया जाएगा।