By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2022
नयी दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। वैष्णव ने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है।
सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।