श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को
कोरोना वायरस से 559 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा नौ और मरीजों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 22,955 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 426 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी आठ मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं जबकि एक मरीज जम्मू का था। अधिकारियों ने बताया कि कुल मौतों में से घाटी में 395 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 31 मरीजों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 96 मामले हैं जबकि घाटी के 463 मरीज हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,285 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 15,244 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। नए मामलों में 90 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटेहैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 160 नए मामले हैं। इसके बाद पुलवामा जिले में 105 मामले सामने आए हैं।