केबल- तार बनाने वाली कपंनी पॉलीकैब इंडिया के आईपीओ को 52 गुना अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

नयी दिल्ली। केबल एवं तार विनिर्माता कंपनी पॉलिकैब इंडिया लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन करीब 52 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 1,345 करोड़ रुपये के 1,76,37,777 शेयरों के आईपीओ के लिए 91,61,34,192 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

इसे भी पढ़ें: स्टेट बैंक ने संकट में फंसी जेट एयरवेज के लिए बोली मांगी

इस तरह कंपनी के आईपीओ को कुल 51.94 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर तथा 1,75,82,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जानी है। इनमें एंकर निवेशकों का 74,54,119 शेयरों का हिस्सा भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: विजय माल्या नहीं देना चाहता है भारतीय बैंकों का बकाया, शुरू की कानूनी लड़ाई

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 533 से 538 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ पांच अप्रैल को खुला था। पॉलिकैब ने इससे पहले बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 401 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल लि. सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लि., एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल होल्डिंग्स लि. और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) आईपीओ का प्रबंधन कर रही हैं। 

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?