लैम्बोर्गिनी खरीदने की जिद में 5 साल का बच्चा SUV लेकर घर से निकला...

By अनुराग गुप्ता | May 07, 2020

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो सभी को हैरान कर देने वाली है। कोरोना के चलते यहां पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। लोगों को अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए है। इतना ही नहीं घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। लेकिन उटाह राज्य का एक बच्चा घर से छगड़कर निकल गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने पांच साल के बच्चे को गाड़ी चलाते हुए देखा। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की गाड़ी के सिलसिले में अपनी मां के साथ बहस हो गई थी। जिसके बाद वह घर से एसयूवी (SUV) लेकर निकल गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में चीन रिसर्चर की हत्या, कोरोना वायरस पर कर रहा था महत्वपूर्ण काम 

लैम्बोर्गिनी खरीदना चाहता था बच्चा

दरअसल, बच्चा अपनी मां से लैम्बोर्गिनी खरीदने की जिद कर रहा था लेकिन उसकी मां ने उसे साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद बच्चा तीन डॉलर लेकर घर से कैलिफोर्निया की तरफ निकल गया। तीन डॉलर यानी की 227 रुपये लेकर बच्चा लैम्बोर्गिनी खरीदने के लिए कैलिफोर्निया जा रहा था। तभी अचानक से पुलिसकर्मी की नजर गाड़ी पर पड़ी और उन्होंने एसयूवी को रुकवाया।

पुलिस अफसर जब गाड़ी के साइड में पहुंचे तो उन्हें वहां पर कोई नहीं दिखा। जब उन्होंने अंदर झांका तो एक बच्चा दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस अफसर हैरान हो गए। विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में गाड़ी हाईवे पर अन्य वाहनों के बीच फंसती हुई दिखाई दे रही थी। जिसके बाद कार को रुकवाया गया। 

इसे भी पढ़ें: कोविड- 19: पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को सात माह की कैद 

यहां की ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया है। हालांकि, उन्होंने बच्चे का चेहरा और नाम को गुप्त ही रखा है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा