ब्लू टिक से प्रोफाइल पिक्चर छिपाने तक, बड़े काम की वॉट्सएप्प ट्रिक

By शैव्या शुक्ला | Mar 20, 2021

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प वॉट्सएप्प में लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं। लेकिन इन सभी सुविधाओं को याद रखना एक आम यूज़र के लिए ना तो आवश्यक और ना ही हर किसी को इस बारे में पता होता है। वॉट्सएप्प पर कई ऐसे अद्भुत फीचर्स हैं, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं है।


आज हम आपको वॉट्सएप्प के ऐसे 5फीचर्स या ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही सरल हो लेकिन आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं- 

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है सिग्नल एप्प, वॉट्सएप्प से क्यों है बेहतर ?

ब्लू टिक को गायब करें

ब्लू टिक की एक विशेषता होती है। इसके ज़रिये यह पता चल जाता है कि उस व्यक्ति ने आपका संदेश देखा है या नहीं। हालाँकि, यह तब परेशानी का कारण बन जाता है जब आप संदेश देखने के बाद भी उत्तर देने में असमर्थ होते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए, नीले रंग की टिक को बंद रखना बेहतर है। इसके लिए आपको वॉट्सएप्प ओपन करना होगा और सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को टिक करना होगा। इसके बाद आपको प्राइवेसी में जाकर रीड रीसिप्ट्स का विकल्प दिखाई देगा। इसे बंद करने से ब्लू टिक सुविधा बंद हो जाएगी।


प्रोफाइल पिक्चर छिपाएँ

वॉट्सएप्प पर हम सभी अपनी तस्वीरों को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में रखते हैं। लेकिन कोई भी उस तस्वीर को अनजान लोगों को शायद दिखाना नहीं चाहेगा। इसलिए, वॉट्सएप्प पर यह सुविधा दी गई है, ताकि वो लोग उन तस्वीरों को देख सकें जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल हैं। इसे सक्रिय करने के लिए आपको वॉट्सएप्प की सेटिंग्स को खोलना होगा और अकाउंट में जाना होगा और फिर प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा। यहां आपको प्रोफाइल फोटो का विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको तीन विकल्प दिए गए हैं एवरीवन, माय कांटेक्ट और नोबडी। माय कांटेक्ट का चयन करने पर आपकी तस्वीर केवल आपके कांटेक्ट के लोगों को ही दिखाई देगी।


ग्रुप मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई

कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब हम समूह में किसी संदेश का जवाब नहीं देना चाहते हैं। इसके लिए वॉट्सएप्प में प्राइवेट रिप्लाई फीचर दिया गया है। इसके लिए आपको उस समूह को खोलना होगा और उस संदेश पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसे आप उत्तर देना चाहते हैं। फिर आपको ऊपर तीन-डॉट मेनू पर टैप करना है। यहां आपको प्राइवेट तौर पर रिप्लाई का विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनने पर समूह में निजी चैट में संदेशों का जवाब दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई, कहा- हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते

पिक्चर और वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं होंगे

अगर आप नहीं चाहते कि वॉट्सएप्प पर आने वाली पिक्चर और वीडियो खुद डाउनलोड न हों, तो इसके लिए एक अलग सेटिंग भी दी गई है। इसके लिए आपको वॉट्सएप्प सेटिंग खोलनी होगी और स्टोरेज और डाटा पर जाना होगा। मीडिया ऑटो-डाउनलोड का विकल्प यहां दिखाई देगा। आप मोबाइल डेटा और वाई-फाई दोनों के लिए ऑटो डाउनलोडिंग बंद कर सकते हैं, जिससे पिक्चर और वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।


वॉट्सएप्प कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें

वॉट्सएप्प पर अक्सर ऐसा होता है कि हमें किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना पड़ता है। ऐसा करने के बाद न तो वॉट्सएप्प पर आपकी कोई बातचीत हो सकती है, न ही आप एक-दूसरे की प्रोफाइल पिक्चर देख सकते हैं। इसके लिए आपको वॉट्सएप्प खोलना होगा और उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। यहां मेनू पर क्लिक करें और मोर पर जाएं। यहां आपको ब्लॉक का विकल्प दिखाई देगा।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर