By रेनू तिवारी | Jul 24, 2024
मसान... कुछ लोगों को यह शब्द सिर्फ़ एक फ़िल्म के लिए याद है। नीरज घेवन ने 9 साल पहले अपनी फ़िल्म के ज़रिए इस शब्द को इतना आम बना दिया था। उनकी वजह से ही इंडस्ट्री को विक्की कौशल जैसा नया एक्टर मिला और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी अपनी दमदार और स्वाभाविक एक्टिंग के लिए मशहूर हुईं। वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई यह फ़िल्म आज भी भारत की सबसे बेहतरीन लेकिन कम आंकी गई फ़िल्मों में से एक है। इसके गाने, ख़ास तौर पर 'तू किसी रेल सी गुज़रती है' भारत की बेहतरीन रचनाओं में से एक है।
'मसान' ने दिखाया और सिखाया कि ज़िंदगी कभी नहीं रुकती। ज़िंदगी, मौत, खुशी, गम और उम्मीद सभी इस फ़िल्म की छोटी-छोटी कहानियों में पिरोए गए थे। अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते हुए निर्देशक ने प्रेम कहानी में सच्चाई, जाति की जटिलताओं के साथ-साथ समाज की कुंठाओं को भी शामिल किया। फ़िल्म की रिलीज़ और विक्की कौशल के डेब्यू के 9 साल पूरे होने पर, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक ख़ास पोस्ट शेयर की।
1. विक्की कौशल पहली पसंद नहीं थे
फिल्म मसान के लिए राजकुमार राव पहली पसंद थे। फिर मनोज बाजपेयी भी इस फिल्म से जुड़ने वाले थे, लेकिन दोनों के साथ बात नहीं बनी। मसान के लिंक विक्की से जुड़ते चले गए और फिर सभी ने उनकी कमाल की एक्टिंग देखी।
2. संजय मिश्रा के पिता को समर्पित है यह फिल्म
नीरज घायवान द्वारा निर्देशित और वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित फिल्म 'मसान' संजय मिश्रा के पिता को समर्पित है।
3. मसान को कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला
मसान से निर्देशन की शुरुआत करने वाले नीरज घायवान की फिल्म मसान को 68वें इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया। यहां इसे पांच मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला और इसने दो अवॉर्ड भी जीते। मसान ने 2015 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में FIPRESCI, इंटरनेशनल जूरी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स पुरस्कार और अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में प्रॉमिसिंग फ्यूचर पुरस्कार जीता।
4. इन देशों में नहीं हो पाई रिलीज
पूरी दुनिया में प्यार बटोरने वाली विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में रिलीज नहीं हो पाई।
5. गैंग्स ऑफ वासेपुर से मसान का कनेक्शन
नीरज घेवन और विक्की कौशल ने मसान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वे अनुराग कश्यप के साथ 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। नीरज ने साल 2012 में अनुराग से इस फिल्म की कहानी पर चर्चा की थी और चाहते थे कि वे इसे प्रोड्यूस करें। यही वजह है कि अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स का नाम मसान से जुड़ा है।