Ladakh में Indian Army के JCO समेत 5 जवान शहीद, LAC के पास मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ा, टैंक में सवार सैनिक डूबे

By रेनू तिवारी | Jun 29, 2024

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान नदी के उफान पर आने से कई सैन्यकर्मियों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि शनिवार तड़के लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अचानक आई बाढ़ के कारण टैंक के डूब जाने से पांच सैन्यकर्मियों के मारे जाने की आशंका है।

 

इसे भी पढ़ें: 'मंगलराज' बिहार में डबल इंजन वाली सरकार की डबल पावर के कारण 9 दिनों में मात्र 5 पुल ढह गए: तेजस्वी यादव का कटाक्ष


अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान रात करीब 1 बजे हुई, जब टी-72 टैंक पर सवार सैनिक मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya में बारिश के बाद रामपथ पर हुए गड्ढे, CM Yogi Adityanath ने की बड़ी कार्रवाई


रक्षा अधिकारियों ने एएनआई को बताया, "घटना के समय टैंक में पांच सैनिक सवार थे, जिनमें एक जेसीओ और 4 जवान शामिल थे। एक व्यक्ति का पता लगा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है।"


प्रमुख खबरें

Uddhav Thackeray पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, बजट में घोषित सभी योजनाएं स्थायी हैं

Karnataka में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, BJP नेता ने की आपातकालीन स्थिति घोषित करने की मांग

Tejashwi Yadav ने बिहार में एक और पुल ढहने का किया दावा, अधिकारी का अलग बयान

Imran Khan अराजकता फैलाने के लिये जेल में साजिश रच रहे हैं : Rana Sanaullah