4 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा परिसीमन आयोग, नेताओं से होगी मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2021

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिसीमन आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेगा, जो मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि अब्दुल रहीम राथर, मोहम्मद शफी उरी, मियां अल्ताफ अहमद, नासिर असलम वानी और सकीना इट्टू यहां एक होटल में आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 34 हजार नए केस

ये लोग पार्टी का नेतृत्व करेंगे और आयोग के समक्ष अपने विचार एवं सुझाव रखेंगे। नेता ने बताया कि आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया पर अपने विचार रखने के लिए सभी दलों को 20-20 मिनट का समय दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को शाम पांच बजकर 10 मिनट से साढे़ पांच बजे तक का समय दिया गया है।

प्रमुख खबरें

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर