व्हाट्सएप की 5 उपयोगी ट्रिक्स जो इसे आसान बनाती हैं

By मिथिलेश कुमार सिंह | Oct 13, 2020

व्हाट्सएप आज के समय में हमारी लाइफ में पूरी तरह घुस चुका है। हर वह व्यक्ति जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, वह व्हाट्सएप यूज करता ही करता है। वह एक दूसरे से संदेशों का आदान प्रदान करने हेतु, अपने ग्रुप बनाने हेतु, कस्टमर डीलिंग हेतु यह ऐप बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने लगा है।


हम सब इस ऐप की बहुत सारी ट्रिक्स जानते हैं, किंतु आइए यहां पर आपको 5 ट्रिक्स बताते हैं, जो आपके लिए काफी आसान रहेंगी और फायदेमंद भी!

इसे भी पढ़ें: यदि अपनी व्हाट्सएप चैट को छुपाना चाहते हैं तो जानें यह सीक्रेट

बगैर नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज भेजें 

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी खास नंबर पर कोई व्हाट्सएप भेजना चाहते हैं, किंतु यह तब तक संभव नहीं हो पाता है, जब तक हम उस नंबर को फोन के कांटेक्ट बुक में सुरक्षित (सेव) नहीं करते हैं। किंतु अगर आप बिना सेव किए किसी खास नंबर पर व्हाट्सएप करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ इतना करना है कि इस यूआरएल को https://wa.me/+919999999999 अपने क्रोम ब्राउजर में पेस्ट करें। इसमें wa.me के बाद कंट्री कोड और वह नंबर है, जिसे आप सन्देश भेजना चाहते हैं। इसके बाद एंटर बटन दबाते ही आपके सामने जो स्क्रीन आएगी, वहां पर मैसेज लिखने का ऑप्शन आएगा और उसको प्रेस करते ही बाय डिफॉल्ट व्हाट्सएप में जाकर आप बिना सेव किए इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इस ट्रिक को जरूर आजमायें, काफी आसान लगेगा।


ऑटो रिप्लाई करें 

आजकल लोग बहुत ज्यादा बिजी होने लगे हैं और अपने हर एक मैसेज का ऑटो रिप्लाई चाहते हैं। ऐसी स्थिति में आपको एक थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करना पड़ेगा। व्हाट्स ऑटो रिप्लाई (WhatsAuto-Reply App) के नाम से जब आप यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आसानी से तमाम लोगों को ऑटो रिप्लाई भेज सकते हैं। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन की परमिशन ज़रूर लेनी होगी। खास बात यह है कि इसमें आप किसी पर्टिकुलर कांटेक्ट या फिर किसी एक ग्रुप या सभी के लिए ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं।


चैटिंग पिन करें और मैसेज को स्टार करें 

व्हाट्सएप में दुनिया भर के कांटेक्ट से आपको मैसेज आते हैं और आप लोगों को मैसेज भेजते हैं, लेकिन कुछ कांटेक्ट ऐसे भी होते हैं, कुछ ग्रुप ऐसे होते हैं जो आपके लिए बहुत क्रिटिकल होते हैं, महत्वपूर्ण होते हैं। जैसे आप का ऑफिस का ग्रुप।


आप कल्पना कीजिए कि आप के पास प्रतिदिन 100 मैसेज आ रहे हैं और ऐसे में आपके ऑफिस के व्हाट्सअप ग्रुप पर भी अगर कोई इंपॉर्टेंट मैसेज आया है तो वह तो बिल्कुल नीचे चला जाएगा और शायद आप से स्किप हो जाए।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर सामने आया नया स्कैम, सतर्क रहें नहीं तो आपके नंबर से कोई और इस्तेमाल करेगा ऐप

इसके लिए आवश्यक है कि किसी खास ग्रुप को, किसी खास कांटेक्ट को आप पिन कर दें। इससे क्या होगा कि सबसे ऊपर उस ग्रुप से या उस कांटेक्ट से हुआ चैट आपको नजर आएगा। तीन कॉन्टेक्ट्स या ग्रुप को आप पिन कर सकते हैं। इसी प्रकार किसी भी मैसेज को आप स्टार भी कर सकते हैं। स्टार करने के बाद बाद में आप मैसेज देख सकते हैं। आप किसी भी कांटेक्ट का कोई मैसेज, किसी भी ग्रुप का कोई भी एक या अधिक पर्टिकुलर मैसेज आप स्टार कर सकते हैं और बाद में उसको देख सकते हैं। यह कुछ-कुछ वेब ब्राउज़र के बुकमार्क की तरह का फीचर है, जिसे आपको अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप किसी कांटेक्ट या ग्रुप के ऊपर थोड़ी देर तक प्रेस करके उसे सेलेक्ट करेंगे तो ऊपर बार में पिन का बटन अपीयर हो जायेगा। इसी प्रकार जब किसी मैसेज को आप सेलेक्ट करेंगे तो स्टार आइकॉन प्रेजेंट हो जायेगा।


ब्लू टिक हाइड

हालांकि यह फीचर सभी लोग जान चुके हैं और कई लोग परमानेंट तौर पर ब्लूटिक को डिसएबल भी कर देते हैं। मतलब कि कोई व्यक्ति अगर आपको संदेश भेजता है और आप चाहते हैं कि वह यह ना जानने पाए कि आपने उसका संदेश पढ़ा है कि नहीं पढ़ा है, तो इस फीचर का इस्तेमाल बड़ा कॉमन हो चुका है। आप सेटिंग के माध्यम से प्राइवेसी में जाएं और रीड रिसिप्ट्स को डिसेबल कर दें। यह ऑप्शन परमानेंटली आपके मैसेजेस से ब्लू टिक हटा देगा।


इसके अलावा अगर आप टेंपरेरी तौर पर ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आपको अगर किसी का व्हाट्सएप मैसेज आता है तो सबसे पहले अपने फोन को एयरप्लेन मोड में लेकर जाएं। उसके बाद उसका संदेश पढ़ें। फिर मल्टीटास्किंग से व्हाट्सएप को क्लोज कर दें, हटा दें। उसके बाद एयरप्लेन मॉड हटाकर आप नॉर्मल मोड में फोन को ले आयें। ऐसे में भी कोई जान नहीं पाएगा कि आपने किसी का मैसेज पढ़ा है या नहीं।


ग्रुप को करें म्यूट और जॉइनिंग करें रिस्ट्रिक्ट 

व्हाट्सएप में ग्रुप बड़े काम का फीचर है। इसमें आप अलग-अलग लोगों का समूह बनाकर संदेशों का आदान प्रदान करते हैं, किंतु हाल-फिलहाल के दिनों में यह बहुत ज्यादा परेशान करने वाला फीचर बन गया है। अक्सर ग्रुप्स इरिटेट करने लगे हैं।


ऐसी स्थिति में ग्रुप नोटिफिकेशन से अगर आप परेशान है, किंतु आप ग्रुप को छोड़ भी नहीं सकते, तो आप उस पर लॉन्ग प्रेस करके उसे म्यूट कर दें। म्यूट सप्ताह भर के लिए भी कर सकते हैं, तो साल भर के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा एक आठ घंटे का शार्ट टाइम म्यूट ऑप्शन भी आपके सामने आता है।


इसके साथ अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप में आपको कोई ऐड ना कर पाए, खासकर अज्ञात व्यक्ति, तो आप पहले सेटिंग में जाएं। तत्पश्चात प्राइवेसी में जाएं और उसके बाद ग्रुप पर क्लिक करते ही आपको ऑप्शन दिख जाएगा कि वास्तव में ग्रुप में आप किन्हें इजाजत देना चाहते हैं जो आपको ऐड कर सकें।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स