जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता समेत पश्चिमी जावा द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में घबराहट फैल गई लेकिन इससे कोई क्षति होने और किसी के हताहत होने की तत्काल खबर नहीं है। राष्टीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि सोमवार सुबह आए भूकंप के झटके ने जकार्ता सहित पश्चिमी जावा के कई हिस्सों को हिला कर रख दिया। एजेंसी ने बताया कि कुछ शहरों में लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर की ओर भागे।
अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 5. 6 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र पश्चिमी जावा शहर सिबुंगुर के 97 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में हिंद महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इंडोनेशिया की मिटिअरालॉजी, क्लाइमेटोलॉजी और जियोफिजिक्स एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता थी लेकन इससे सुनामी आने का खतरा नहीं है।