महाराष्ट्र में कोविड-19के 48,270 नये मामले सामने आये, 52 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं। वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 2,073 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74,20,027 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,42,023 हो गई। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 42,391 और मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 70,09,823 हो गई।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पठानकोट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

वर्तमान में 23,87,593 व्यक्ति घर पर पृथक-वास में हैं जबकि 3,357 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं। पुणे शहर में शुक्रवार को 8,464 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई में 5,008 नए मामले सामने आए। राज्य में ओमीक्रोन के 144 नए रोगियों में से पुणे नगर निगम (पीएमसी) में 124 मामले सामने आये।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार, चार युवक गिरफ्तार

राज्य में ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,343 हो गई है, जिनमें से 1,171 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई सर्कल में 27, नासिक में सात, पुणे में छह, अकोला में पांच मरीजों की मौत हुईं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,64,388 है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम