मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 44 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर पहुँचे अपने घर

By दिनेश शुक्ल | Apr 22, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमण से धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमण के रेड जोन में शामिल है। लेकिन बुधवार दिन भोपाल के लिए सुखद खबर लेकर आया जब एक साथ 44 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए है। 22 अप्रैल, 2020 बुधवार की शाम को भोपाल के चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ हुए कोरोना के मरीजों को फूलों की माला पहनाकर अस्पताल से घर के लिए विदा किया गया। अपने घर लौटते समय इन लोगों के चेहरे पर स्वस्थ की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। सभी 40 लोगों को घर में 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है। अब तक भोपाल में लगभग 78 मरीज कोरोना को हरा चुके है इसमें पुलिस के कर्मचारी भी शामिल। अस्पताल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया गया। चिरायु अस्पताल के परिसर में एकत्र हुए सभी कोरोना फाइटर्स ने अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।

 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें

पुलिस विभाग ने अपने सहकर्मियों के ठीक होने पर पुलिस वालों ने बैंड से उनका स्वागत किया गया। इसके पहले भी शुक्रवार को चिरायु अस्पताल से दो आईएएस अफसरों समेत 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए थे। उन्हें फूलों का हार पहनाकर और वाटर कैनन सैल्यूट देकर विदा किया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी 44 कोरोना योद्धाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी स्वस्थ हुए लोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा आज भोपाल ने दिखाया है, आप सब इससे बचकर रहें, हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 29वें दिन तक कोरोना से 652 मरे, 3,959 को मिली अस्पताल से छुट्टी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से अपील है कि आप घर पर रहें, लॉकडाउन का पालन करें और प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें। इस दौरान कोरोना से संक्रमित हुए सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर हमने बताया है, कि यह लाइलाज बीमारी नहीं है। तो स्वास्थ्य कर्मी ऋषिराज सिंह ने कहा कि चिरायु अस्पताल में हमें परिवार का माहौल मिला है, इससे हम जल्दी ठीक हुए है। डॉ. राजेश त्रिपाठी ने प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। वही राजकुमार पांडेय ने बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार का धन्यवाद दिया।



प्रमुख खबरें

Maharashtra Polls: MVA पर फडणवीस का वार, बोले- मतों के धर्म-युद्ध से करना होगा वोट-जिहाद का मुकाबला

सूर्यकुमार यादव की कुर्बानी टीम इंडिया के लिए साबित हुई मास्टर स्ट्रोक, SA को ऐसे दी पटखनी

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब