गुजरात में कोरोना का कहर जारी, 415 नए मामले आए सामने, 29 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,092 हो गया। आज हुई 29 मौत में से अकेले अहमदाबाद में 24 मरीजों की जान गई। इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 1,114 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

इसे भी पढ़ें: बुधवार को महाराष्ट्र के समुद्री तट से टकराएगा निसर्ग तूफान, तटीय इलाकों में NDRF की टीमें तैनात

अब तक राज्य में 11,894 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 4,646 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 62 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, अहमदाबाद में मंगलवार को संक्रमण के 279 नए मामले सामने आए और जिले में संक्रमितों की संख्या 12,773 हो गई। अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि जिले में कोविड-19 के 24 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 888 तक पहुंच गया। मंगलवार को कुल 1,019 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीच, सूरत में 57 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,716 जबकि वड़ोदरा में 32 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,106 तक पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ