West Bengal के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर से बरामद किए थे 41 लाख रुपये, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

By अभिनय आकाश | Mar 26, 2024

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को तलब किया। सिन्हा बीरभूम जिले स्थित घर पर 22 मार्च को छापा मारा गया था, को 27 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज, एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि राज्य मंत्री यह स्पष्ट नहीं कर सके कि उनके आवास पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों रखी गई थी।

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के लिए आसान नहीं 2024 की राह, कृष्णानगर सीट पर बीजेपी ने चल दिया ट्रंप कार्ड

उन्होंने कहा कि हमने अपनी जांच के लिए संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई है। हमने मंत्री से कुछ सवाल भी पूछे हैं। केंद्रीय एजेंसी ने सिन्हा के आवास पर उस समय छापा मारा जब वह बोलपुर से लगभग 90 किमी दूर मुरारई में अपने पैतृक घर पर थे।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ