बिहार में कोरोना के 4071 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2020

पटना। बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 4071 नए मामले सामने आए तथा 15 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4071 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढकर 86,812 हो गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और व्यक्तियों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 465 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में अब तक जिन 465 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 90, भागलपुर में 39, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, मुजफ्फरपुर में 18, भोजपुर एवं वैशाली में 17-17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 14, सारण में 13, बेगूसराय, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10, अररिया में 09, कैमूर में 08, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगडिया में 06-06, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में 05-05 मरीज की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 16 जिलों में 74 लाख से अधिक आबादी आबादी

बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल में 04-04, अरवल एवं मधुबनी में 03-03, शेखपुरा में 02 तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,314 नमूनों की जांच की गयी और 2,900 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा