बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की 400 कंपनियों : Election Officer

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मतदान के बाद हिंसा की घटना के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का निर्णय किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकरी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के उपरांत वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह निर्णय किया गया है। 


अधिकारी ने बताया, राज्य के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बैठक में इन बलों की तैनाती का कार्यक्रम भी तय किया गया। निर्वाचन आयोग ने इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों को मतगणना के दो दिन बाद यानी छह जून तक वहां तैनात करने का फैसला किया था।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार