जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा में 40 हजार लोग मारे गए, लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ 2-3 परिवारों की चिंता : जितेन्द्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले 30 वर्षो में आतंकी हिंसा के दौर में 40 हजार लोग मारे गए तथा अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त होने के बाद आज की स्थिति में 300 से कुछ अधिक लोग ही हिरासत में हैं लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ 2-3 परिवारों की चिंता है। लोकसभा में जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिरासत में रखे गए लोगों की संख्या सबसे कम है। 300 से कुछ अधिक लोग हिरासत में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ चिंता केवल 2-3 नामों की है। पिछले 30 वर्षो में आतंकी हिंसा के दौर में 40 हजार लोग मारे गए। क्या इन लोगों का कोई नहीं था, क्या इनकी औलाद नहीं थी, क्या इनका कोई भाई-बहन नहीं था।’’ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि ऐसा ही रहा तो भविष्य के इतिहासकार कहीं ये नहीं कहने लगें कि हमने केवल 2-3 परिवारों की चिंता की, उन 40 हजार लोगों के बारे में नहीं सोचा जिन्होंने जान गंवायी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो कहते हैं कि दो..तीन लोग अंदर थे, इसलिये शांति रही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विशेष प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त होने के बाद कामकाज की स्थिति, संस्कृति, मानसिकता, फिजा बदली है। पिछले आठ महीने में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में एक नई उम्मीद, हसरत और आकांक्षा ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि स्थिति कैसे बदलेगी? और आज हम कह सकते हैं कि पिछले आठ महीने में जिस तरह से क्षेत्रशांति और अमन के माहौल से गुजरा है, वैसा आठ महीने का दौर पिछले तीस वर्षों के दौरानकभी भी नहीं रहा। सिंह ने कहा कि इस दौर में ईद, मोहर्रम, दिवाली, होली, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस आये लेकिन सब अमन से गुजर गया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के दौरान त्योराहों के समय घटनाएं घटने पर कहा जाता था कि पर्वों के समय पाकिस्तान ने शरारत की लेकिन हमारी सरकार ने बहाना नहीं बनाया और इस पर लगाम लगाने का काम किया। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: वैष्णो देवी यात्रा बंद, अंतरराज्यीय बस सेवाएं निलंबित

इंटरनेट बंद करने संबंधी विपक्षी दलों के नेताओं के आरोपों पर सिंह ने कहा कि इंटरनेट नहीं बंद था केवल मोबाइल इंटरनेट बंद था और अब तो कई क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट भी खोल दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट इसलिये बंद किया गया क्योंकि जब आतंकियों का पीछा किया जाता था तब वे मोबाइल नेटवर्क का फायदा उठाते थे। गौरतलब है कि इससे पहले चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के मनीष तिवारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की हिरासत का मुद्दा उठाया था और इंटरनेट पर पाबंदी की भी बात की थी। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि ज्वालामुखी फूटेगा, भूकंप आ जायेगा लेकिन ये सभी आशंकाएं निर्मूल हो गई हैं। सिंह ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर से विशेष प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद वहां अनेक केंद्रीय कानून लागू हो रहे हैं और क्षेत्र विकास के मार्ग पर बढ़ा है। उन्होंने इस संदर्भ में जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने सहित जमीनी स्तर पर लोगों को मुख्यधारा में लाने के सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर