जल्दी रिहा होंगे 40 सजायाफ्ता आतंकवादी: फ्रांसीसी अभियोजक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2018

पेरिस। फ्रांस के कारागारों में बंद सजायाफ्ता 40 आतंकवादियों को इस वर्ष या अगले वर्ष रिहा किया जा सकता है। फ्रांस के आतंकवाद निरोधी अभियोजक ने उक्त जानकारी देते हुए इन आतंकवादियों की रिहाई और समाज में उनके पुन:प्रवेश को समाज के लिए बड़ा खतरा बताया। फ्रांसवा मोलिंस ने बीएफएम टेलीविजन पर कहा कि फ्रांस को इस्लामी स्टेट समूह के प्रति देश में पैदा हो रहे समर्थकों से अब भी खतरा है। मोलिंस का अनुमान है कि आईएस के कब्जे वाले इराक और सीरिया के इलाकों में 600 से 700 फ्रांसीसी चरमपंथियों के संबंध में कोई सूचना नहीं है जबकि उनमें से कई की शायद हत्या कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी