बांगुई। मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संघर्ष से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी। सहायता एवं सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ब्रिआ कस्बे के मध्य में ईसाई समुदाय 'बलाका-रोधी' आतंकियों और पूर्व सेलेका लड़ाकों के बीच हुये संघर्ष में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी। डॉक्टरों के संगठन डॉक्टर्स विदआउट बार्डर्स (एमएसएफ) के अनुसार संघर्ष में मृतकों के अलावा करीब 43 लोग घायल हुये हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्य अफ्रीका गणराज्य की सरकार और विद्रोही समूहों के बीच तत्काल युद्धविराम पर सहमत होने और रोम के साथ बातचीत के पांच दिन बाद कैथोलिक समुदाय के संत एगडियो द्वारा समझौता तोड़ने के बाद यह हिंसा भड़की है। समझौते के मुताबिक सशस्त्र समूहों द्वारा हमले और नाकेबंदी समाप्त करने के बदले उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाना तय हुआ था।