हेलीकॉप्टर के माध्यम से 40 ईवीएम स्पीति के लिए रवाना- जिला निर्वाचन अधिकारी

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 22, 2021

केलांग  मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के  मतदान के लिए आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से 40 ईवीएम स्पीति के लिए रवाना कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया की 40 ईवीएम के अलावा 40 वीवीपैट मशीनें भी जिला मुख्यालय से रवाना कर दी गई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिले भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना

 

उन्होंने बताया कि स्पीति क्षेत्र में कुल 29 मतदान केंद्र हैं। मतदान को सुचारू तौर पर संपन्न करवाने के लिए 11 अतिरिक्त ईवीएम भी  भेजी गई हैं। इन सभी ईवीएम मशीनों और वीवीपैट मशीनों को सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा की निगरानी में भेजा गया है। जिले में कुल 92 मतदान केंद्र हैं जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

उपायुक्त ने यह जानकारी आज निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा  के लिए शिमला से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग लेने के बाद दी। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के प्रबंधों को पूरा कर लिया गया है। सभी पोलिंग पार्टियों का 28 अक्टूबर के लिए मूवमेंट प्लान भी तैयार है। पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जाहलमा, रंगरिक और टशीगंग को मॉडल मतदान केंद्र के तौर पर स्थापित किया गया है। जबकि जिस्पा और क्यूलिंग दो ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां महिला कर्मी मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवाएंगी।

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में पर्वतारोहण के लिए आये लापता पांच पर्वतारोहियों के शव बरामद

 

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान यदि किसी ईवीएम मशीन में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसके लिए भी अतिरिक्त ईवीएम मशीनें संबंधित सेक्टर अधिकारियों के पास रहेंगी।  उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से 72 घंटे पूर्व की अवधि में चुनाव प्रचार नहीं होगा। इस अवधि के दौरान केवल डोर टू डोर प्रचार हो सकेगा। लेकिन उसने भी पांच से ज्यादा ज्यादा व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को मतगणना तक कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने पर प्रधानमंत्री को दी बधाई

 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के  दिशानिर्देशों के मुताबिक 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है ताकि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन के लिए कोविड  प्रोटोकोल को सुनिश्चित करने के  निर्देश भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार