4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, गुलाम नबी आजाद को लेकर भावुक हुए PM मोदी

By अंकित सिंह | Feb 09, 2021

जम्मू-कश्मीर के 4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पीएम मोदी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। यह नेता है गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे। गुलाम नबी आजाद के कार्यों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गये। मोदी ने कहा कि गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए प्रदर्शन करने का काम हमेशा चलता रहेगा। वह हमेशा जो कुछ भी करते हैं वह मूल्यवान होगा।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है वन विभाग : Gadkari

Arunachal के राज्यपाल ने राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!

ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए