By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2017
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में आज चरमपंथियों के अड्डे पर छापामारी के दौरान दोनों तरफ से चली गोलियों में एक मेजर समेत कम से कम चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा प्रांत के लोअर दीर जिले के शेरोतकाई इलाके में यह छापा मारा गया था। सेना ने बताया कि आत्मघाती वस्त्र पहने चरमपंथियों ने सैन्यकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।
सेना के मुताबिक इस खुफियागीरी पर आधारित अभियान में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। इनमें मेजर अली सलमान भी शामिल हैं। सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक चरमपंथी मारा गया जबकि दूसरे ने खुद को उड़ा लिया। एक अन्य संदिग्ध चरमपंथी को हिरासत में ले लिया गया। यह आपरेशन पाकिस्तान में आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के उद्देश्य से शुरू किए गए ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद के हिस्से के तौर पर चलाया गया था। लोअर दीर स्वात के करीब है जहां 2009 में सेना को चरमपंथियों के खिलाफ जंग शुरू करनी पड़ी थी ताकि इलाके से चरमपंथियों का सफाया किया जा सके।