मध्य प्रदेश लौटे विभिन्न प्रदेशों से 4 लाख 63 हजार श्रमिक, प्रदेश की सीमा पर पहुँचने वाले श्रमिकों के लिए 850 बसें और चलाई गई

By दिनेश शुक्ल | May 20, 2020

भोपाल। कोरोना संकट के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे 4 लाख 63 हजार श्रमिक अब-तक प्रदेश में लाये जा चुके हैं। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 107 ट्रेनो से करीब एक लाख 35 हजार और सड़क मार्ग से लगभग 3 लाख 28 हजार श्रमिक प्रदेश वापस लाए गए है। आईसीपी केशरी ने बताया कि 20 मई तक गुजरात से एक लाख 93 हजार, राजस्थान से एक लाख, महाराष्ट्र से एक लाख 7 हजार श्रमिकों के साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु एवं तेलंगाना से भी श्रमिका आऐं हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से दिशा निकलेगी तो पूरे विश्व को लाभ होगा, मध्यप्रदेश में आयुर्वेदिक काढ़े व दवाओं के अच्छे परिणाम- बाबा रामदेव

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने बताया है कि अब तक 125 ट्रेनों का रिक्विजिशन भेजा गया है। राज्य में दिनांक 20 मई 2020 को सात ट्रेन विभिन्न स्थानों पर आयी है। गुरूवार 21 मई 2020 को 6 ट्रेनत और आ रही है। अभी-तक महाराष्ट्र से 32, गुजरात से 27, हरियाणा से 16, तेलंगाना से 7, पंजाब से 5, कर्नाटक से 3, गोवा से 3, केरल, राजस्‍थान और दिल्ली से दो-दो तथा तमिलनाडु एवं जम्मू से एक-एक ट्रेन आ चुकी है। प्रदेश की सीमा पर आ रहे अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को बस से उत्तरप्रदेश की सीमा तक पहुँचाने के लिये बुधवार से 850 बसे और लगा दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: कोई नहीं होगा बेरोजगार सबको मिलेगा रोजगार- शिवराज सिंह चौहान

वही लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने वाले श्रमिक बड़ी बिजासन (सेंधवा) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक 1653 बसों से 74 हजार 385 श्रमिकों को उनके सीमावर्ती राज्य की सीमा तक नि:शुल्क भेजा गया है। मौके पर ही श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के साथ ही उन्हें भोजन, पानी एवं मास्क नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। बुधवार 20 मई को 302 बसों के माध्यम से 13 हजार से अधिक श्रमिकों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।


प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti