MP के बीजेपी प्रदेश प्रभारी का 4 दिवसीय दौरा, विभिन्न बैठकों और सम्मेलनों में रहेंगे शामिल

By सुयश भट्ट | Oct 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी। इसी कड़ी में  मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में आयोजित विभिन्न बैठकों, सम्मेलनों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें:राहुल के होते हुए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं, CM शिवराज बोले- बनी-बनाई पंजाब सरकार को निपटा दिया

आपको बता दें कि मुरलीधर राव आज यानी शनिवार शाम को भोपाल आएंगे। जहां से वे प्रदेश की उपचुनाव वाली सीटों पर आज से दौरा करेंगे। इस दौरान वे संभावित नामों को लेकर मंथन भी करेंगे। कयास जा रहा है कि इस दौरान मुरलीधर राव खंडवा लोकसभा के साथ ही जोबट विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का फैसला कर सकते हैं।

वहीं मुरलीधर राव 02 अक्टूबर की दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे, जहां से रवाना होकर शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 3 अक्टूबर को जोबल और अलीराजपुर में बैठक लेंगे। और 4 अक्टूबर को बुरहानपुर और खंडवा में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि 5 को वे बड़वाह में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:भाजपा नेताओं के साथ 'राहुल भैया' की बढ़ रही नजदीकियां, क्या कांग्रेस को लगने वाला है तगड़ा झटका ? 

दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा