अमेरिका के उटाह में रेतीले तूफान का कहर, 22 गाड़ियों के आपस में टकराने से 8 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2021

कनोश (अमेरिका)। अमेरिका के उटाह में रेतीले तूफान के कारण 22 वाहनों के एक-दूसरे से टकराने से चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। ‘उटाह हाईवे पेट्रोल’ ने बताया कि कनोश के निकट ‘इंटरस्टेट -15’ पर रविवार दोपहर ये गाड़ियां आपस में टकराईं। वाहनों के टकराने के कारण चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी हिंदू संस्था ने पाकिस्तान, तुर्की व रूस के संयुक्त रूप से ड्रेन उत्पादन का विरोध किया

एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा कम से कम 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। ‘उटाह हाईवे पेट्रोल’ ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच लोग एक ही वाहन में सवार थे, जबकि दो अन्य लोग एक अन्य वाहन में थे। एक और व्यक्ति एक अन्य वाहन में सवार था। ‘इंटरस्टेट-15’ रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया। कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?