By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018
ला वर्न (अमेरिका)। दक्षिण कैलिफोर्निया में 4.4 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप शाम करीब सात बजकर तैंतीस मिनट पर आया। इसका केन्द्र ला वर्न से करीब तीन किलोमीटर उत्तर में और करीब चार मील की गहराई में था। पहले झटके के बाद 3.4 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया।