झारखंड में कोरोना के 397 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 891 हो गई। वहीं कोविड-19 के 397 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 102887 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 891 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 707 नए मामले,13 मरीजों की मौत

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 397 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 102887 हो गयी है। झारखंड राज्य के 102887 संक्रमितों में से 96975 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 5021 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 891 अन्य की मौत हो चुकी है। आज संक्रमण से जान गंवाने वाले पांच मरीजों में से दो-दो राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम के तथा एक पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था।

प्रमुख खबरें

क्रिप्टोकरेंसी से नोटबंदी तक...कौन हैं वी रामसुब्रमण्यम, जिन्हें बनाया गया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया चेयरमैन

Maha Kumbh 2025 में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर