पोलावरम परियोजना के लिए 39,000 करोड़ की और जरूरत: चंद्रबाबू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि गोदावरी नदी पर बनने वाली बहुउद्देशीय पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए 39,000 करोड़ रुपये की और जरुरत होगी। परियोजना का निरीक्षण करने के बाद नायडू ने कहा कि इस पर अब तक 13,000 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है। इसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन का काम शामिल है।

पिछले साढ़े तीन साल में इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 3,350 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसे एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है। नायडू ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को तत्काल 3,850 करोड़ रुपये और जारी करना होगा। भू-अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन पर 32,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसमें से अभी तक 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’

नायडू ने कहा कि परियोजना की वास्तविक लागत 15,000 करोड़ रुपये है जिसमें से 7,000 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। सरकार ने संशोधित आकलनों को केंद्र सरकार के पास भेजा है जिस पर वह विचार कर रही है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी