मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 3,844 नये मामले, 89 लोगों की हुई मौत

By दिनेश शुक्ल | May 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,844 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 60 हजार, 963 और मृतकों की संख्या 7,483 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

नये मामलों में इंदौर- 863, भोपाल- 649, ग्वालियर- 139, जबलपुर- 136, उज्जैन- 114, सागर- 90, खरगौन- 48, रतलाम- 132, रीवा- 127, बैतूल- 54, विदिशा- 46, धार- 56, सतना- 51, नरसिंहपुर- 26, होशंगाबाद- 48, बड़वानी- 10, शिवपुरी- 77, कटनी- 29, शहडोल- 62, बालाघाट- 48, झाबुआ- 12, सीहोर- 57, छिंदवाड़ा- 16, राजगढ़- 65, रायसेन- 44, मुरैना- 12, नीमच- 33, मंदसौर- 47, देवास- 48, दमोह- 48, शाजापुर- 51, छतरपुर- 25, अनूपपुर- 79, सिंगरौली- 84, सिवनी- 24, सीधी- 70, टीकमगढ़- 19, दतिया-31, गुना- 11, खंडवा- 05, पन्ना- 45, उमरिया- 65, हरदा- 07, मंडला- 12, अलिराजपुर- 09, डिंडौरी-21, अशोकनगर-18, श्योपुर- 17, भिंड- 15, बुरहानपुर- 08, आगरमालवा- 37, निवाड़ी- 04 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।

 

इसे भी पढ़ें: युवा मोर्चा ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सौंपे मेडिकल किट

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 79,737 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3844 पॉजिटिव और 75,893 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 297 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 04.8 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,60,963 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 144472, भोपाल- 117130, ग्वालियर- 52165, जबलपुर- 48791, उज्जैन- 18333, सागर- 15775, खरगौन- 13502, रतलाम- 17157, रीवा- 15941, बैतूल- 12373, विदिशा- 11601, धार- 12167, सतना- 11765, नरसिंहपुर- 11039, बड़वानी- 8206, होशंगाबाद- 10398, शिवपुरी- 12077, कटनी- 9291, बालाघाट- 8790, शहडोल- 9827, छिंदवाड़ा- 6552, झाबुआ- 7593, सिहोर- 9782, राजगढ़- 8266, रायसेन- 8886, नीमच- 7694, मुरैना- 7926, मंदसौर- 8352, देवास- 7555, शाजापुर- 6193, दमोह- 7659, छतरपुर- 7463, अनूपपुर- 8827, सिवनी- 6535, सिंगरौली- 8654, सीधी- 8938, टीकमगढ़- 6765, दतिया- 6792, खंडवा- 4000, गुना- 4978, पन्ना- 7084, उमरिया- 6089, हरदा- 4923, मंडला- 5127, अलिराजपुर- 3455, डिंडौरी- 4482, अशोकनगर- 3505, श्योपुर- 3832, भिंड- 2936, बुरहानपुर- 2526, आगरमालवा- 3233, निवाड़ी- 3561 मरीज शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, 31 मई तक प्रदेश हो कोरोना मुक्त- मुख्यमंत्री चौहान

राज्य में आज कोरोना से 89 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में सात, भोपाल में दस, ग्वालियर और सागर में नौ, रतलाम, रायसेन और अनूपपुर में पांच, जबलपुर और रीवा में चार, कटनी और पन्ना में तीन, बैतूल, शिवपुरी, सीधी, मुरैना, दमोह, निवाड़ी, भिंड और हरदा में दो, उज्जैन, खरगौन, धार, सतना, नरसिंहपुर, शहडोल, बालाघाट, सिंगरौली, देवास, टीकमगढ़, श्योपुर और बुरहानपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र  7483 हो गई है।    

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रद्रोह का केस सिर्फ कमलनाथ जी पर नहीं मौतों की सच्चाई बताने वाले हर एक व्यक्ति पर हो- जीतू पटवारी

मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1301, भोपाल- 905, ग्वालियर- 521, जबलपुर- 539, उज्जैन- 166, सागर- 227, खरगौन- 215, रतलाम- 286, रीवा- 90, बैतूल- 164, विदिशा- 166, धार- 123, सतना- 97, नरसिंहपुर- 70, बड़वानी- 82, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 96, कटनी- 89, बालाघाट- 58, शहडोल- 114, छिंदवाड़ा- 117, झाबुआ- 49, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 169, नीमच- 84, मुरैना- 78, मंदसौर- 77, देवास- 43, शाजापुर- 50, दमोह- 137, छतरपुर- 80, अनूपपुर- 69, सिवनी- 27, सिंगरौली- 71, सीधी- 77, टीकमगढ़- 100, दतिया- 73, खंडवा- 92, गुना- 44, पन्ना- 45, उमरिया- 55, हरदा- 83, मंडला- 17, अलिराजपुर- 45, डिंडौरी- 25, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 53, भिंड- 22, बुरहानपुर- 36, आगरमालवा- 31, निवाड़ी- 39 व्यक्ति शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: पौधा लगाएँ, फोटो अपलोड करें और मुख्यमंत्री से अवार्ड पाएँ

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,91,427 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 9,327 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 62,053 हो गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है।