सीवर की सफाई के दौरान पिछले पांच साल में 377 लोगों की मौत हुई : सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2024

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान कुल 377 लोगों की मौत हो गई, लेकिन हाथ से मैला ढोने की प्रथा की कोई रिपोर्ट नहीं है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि 2019 से 2023 तक सीवर और सेप्टिक टैंक की जोखिमपूर्ण सफाई करते हुए कुल 377 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि लेकिन देश में हाथ से मैला ढोने की प्रथा की कोई रिपोर्ट नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने का अनुरोध किया गया है।

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट