बंगाल में कोरोना के 3,654 नए मामले सामने आए, 52 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,654 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,38,217 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 52 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,766 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष को अलीपुरद्वार में दिखाये गए काले झंडे, काफिले पर पथराव

इस बीच 4,388 लोग संक्रमण मुक्त हुये जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर बढ़कर 92.04 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 27,111 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 44,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा