कोलंबिया। कोलंबिया के शहर सैन प्रेडो के एक नाइटक्लब में ग्रेनेड फटने से कम से कम 36 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो व्यक्तियों को शहर के अस्पताल में गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। यह अस्पताल वेले डेल काउका राज्य में स्थित है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को हुए इस हमले का निशाना शायद इमारत के मालिक रहे होंगे। लेकिन अधिकारियों ने यह भी बताया कि इसके लिये कोई धमकी नहीं दी गयी थी। पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं यह हमला इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के बीच प्रतिद्वन्द्विता के कारण तो नहीं किया गया था।