झारखंड में 3.6 तीव्रता का भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

झारखंड के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उपेंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर खूंटी में पांच किलोमीटर की गहराई में था। श्रीवास्तव ने बताया कि जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के कांद्रा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

प्रमुख खबरें

PCB ने भारतीय प्रशंसकों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शीघ्र वीजा जारी करने का आश्वासन दिया

जेएसडब्ल्यू-पोस्को ओडिशा के क्योंझर में अत्याधुनिक इस्पात संयंत्र लगाएंगीः मुख्यमंत्री, Majhi

Google India का पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,425 करोड़ रुपये पर

राइजिंग राजस्थान को देश, विदेश से मिल रहा समर्थन: मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma