पंजशीर घाटी में तालिबानी के 350 लड़ाके ढेर, 40 को नॉर्दन एलायंस ने बनाया बंधक

By अनुराग गुप्ता | Sep 01, 2021

काबुल। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और अब उन्होंने लोगों को एयरपोर्ट न जाने की सलाह दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काबुल में अफरातफरी का माहौल है। अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी को छोड़ दिया जाए तो बाकी के तमाम प्रांतों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने काबुल से रेस्क्यू मिशन किया समाप्त, पीछे छूटे कई अफगानी नागरिक 

तालिबानी लड़ाके ढेर

वहीं दूसरी तरफ तालिबान के लड़ाके पंजशीर घाटी में लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि नॉर्दन एलायंस ने बीती रात को 350 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया है। जबकि 40 लड़ाकों को बंधक बनाया है। नॉर्दन एलायंस ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कोई विदेशी ताकत नहीं! 20 साल बाद तालिबान शासन के अधीन लोगों की पहली सुबह 

पिछली बार भी तालिबान पंजशीर घाटी पर कब्जा नहीं कर पाया था और इस बार भी अभी तक नहीं कर पाया है लेकिन लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है। बीती रात को तालिबानी लड़ाकों और नॉर्दन एलायंस के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। इस दौरान नॉर्दन एलायंस ने कई अमेरिकी वाहन और हथियारों को बरामद किया है, जो तालिबान के लड़ाकों के पास मौजूद थे।  

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम