By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में पिछले महीने हुए तबलीगी- जमात आयोजन में कर्नाटक से करीब 300 लोग शामिल हुए थे जिनमें से 40 लोगों की पहचान कर उन्हें पृथक कर दिया गया है। मंत्री ने ट्वीट किया कि उनमें से 12 को कोविड-19 नहीं होने की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने धार्मिक समारोह में शामिल हुए 62 मलेशियाई और इंडोनेशियाई नागरिकों के कर्नाटक आने की जानकारी दी और कहा कि उनमें से 12 की पहचान कर उन्हें पृथक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘गृह विभाग और स्वाथ्य विभाग उन सभी लोागें की पहचान कर उन्हें पृथक करेगा जो अपने देश जाने की बजाय यहां रह रहे हैं।’’ राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से तबलीगी जमात आयोजन में हिस्सा लेने वाले लोगों की जानकारी आरोग्य सयावणी के हेल्प लाइन नंबर 080-29711171 पर देने की अपील भी की है।
इसे भी देखें : Nizamuddin में जुटी Coronavirus की Jamaat, 10 मरे, 800 लोग Quarantine