महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव में 300 परिवार चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक गांव में करीब 300 परिवार ऐसे हैं, जो पिछले चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण उनके खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गये हैं। असाना नदी के निकट हुई जबरदस्त बारिश के कारण हिंगोली जिले के वासमत तालुक के कुरूंदा गांव तथा आसपास के इलाके में शनिवार और रविवार को बाढ़ आ गयी। संपर्क करने पर स्थानीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि बाढ़ का पानी अब कम हुआ है और प्रभावित लोगों में से प्रत्येक को सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: मालेगांव विस्फोट: अदालत ने सुनवाई की स्थिति पर हर पखवाड़े रिपोर्ट देने को कहा

कुरूंदा के सरपंच राजू इंगोले ने बुधवार को बताया कि बाढ़ का पानी गांव के 1100 से अधिक घरों में प्रवेश कर चुका है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के अनाज और अन्य सामान बर्बाद हो गये हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, बाढ़ का पानी अब कम हो गया है, लेकिन गांव और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 150 घर गिर गये हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में ग्राम पंचायत ने लोगों के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण करवाया, लेकिन यह काम अब एक गैर-सरकारी संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर की विवादित टिप्पणी तो भाजपा ने किया पलटवार

इंगोले ने बताया, ‘‘गांव में अब भी 200 से 300 परिवार ऐसे हैं जो अपना खाना बनाने में असमर्थ हैं, क्योंकि उनका अनाज और अन्य सामान बाढ़ में तबाह हो चुके हैं। राजस्व अधिकारी ने बताया कि कुरूंदा गांव और आसपास के इलाके में करीब 14 हजार हेक्टेयर भूमि में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचा है और 162 पशु इसमें बह गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को बाढ़-प्रभावित लोगों के लिए आसपास के स्कूलों में अस्थायी आश्रय स्थल बनाने पड़े। संपर्क करने पर वासमत के तहसीलदार अरविंद बोलंगे ने बताया, ‘‘बाढ़ का पानी कम हो गया है, लेकिन इलाके में बारिश जारी है। बाढ़ प्रभावित लोगों में से प्रत्येक के खाते में आज ही पांच-पांच हजार रुपये जमा किये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत