उत्तर प्रदेश में कोरोना से 30 और लोगों की मौत, 2531 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 30 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2531 नए लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की और से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 30 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6714 हो गई है। सबसे ज्यादा सात मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में तीन, प्रयागराज, हरदोई तथा सुल्तानपुर में दो-दो, मेरठ, बरेली, आगरा, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, आजमगढ़, गोंडा, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, अमेठी, शामली, मऊ तथा अंबेडकर नगर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2351 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि इसी दौरान 3339 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा 250 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 146, गाजियाबाद में 140, मेरठ में 139 और गौतम बुद्ध नगर में 135 नए मरीजों का पता लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त 30416 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत