By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017
भारत ने मई में पर्यटन क्षेत्र में विदेशी मुद्रा आमदनी में 30 फीसद वृद्धि हासिल की और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 19 फीसद की वृद्धि हुई। भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार मई, 2017 में विदेशी मुद्रा आमदनी 12,403 करोड़ रुपये की रही जबकि यह मई, 2016 में 10,260 करोड़ रुपये और मई 2015 में 9,505 करोड़ रुपये थी।
विदेशी पर्यटकों से विदेशी मुद्रा आमदनी में मई 2017 में मई, 2016 की तुलना में 20.9 फीसद की वृद्ध हुई जबकि मई, 2016 में मई, 2015 की तुलना में 7.9 फीसद की वृद्धि हुई थी।